सबसे बड़ी मेरी मैया की सरकार है

शेरा वाली करती बेडा पार है सबसे बड़ी मेरी मैया की सरकार है,
जुकता सारा चरणों में संसार है,सबसे बड़ी मेरी मैया की सरकार है,

नेता अबनेता भी तुमको सजदा करते है,
साहूकार हो या निर्धन सब झोली भरते है,
तेरे नाम से पापी मैया सरे डरते है,
चरणों में मैया गुण गन करते है,
अरे पापियों का करती माँ उधार है,
सबसे बड़ी मेरी मैया की सरकार है

किस्मत का मारा हु अब ना देर लगाओ माँ,
बीच भवर  में नैया अटकी पार लगावो माँ,
करके सिंह सवारी दर्श दिखाओ माँ,
राजा कहता भर सबके भण्डार है,
सबसे बड़ी मेरी मैया की सरकार है
download bhajan lyrics (950 downloads)