मेरे घर भी आना ओ कान्हा

मेरे घर भी आना, ओ कान्हा, तोहे माखन मिश्री दूँगी ll
मुझे मुरली आ के सुनना,, तोहे माखन मिश्री दूँगी,
मेरे घर भी आना, ओ कान्हा...........

रास रचाना मेरे गिरधर, मुरली बजाना मेरे गिरधर ll
राधा को संग में, मत लाना ll, तोहे माखन मिश्री दूँगी
मेरे घर भी आना, ओ कान्हा..........

माखन चुराना मेरे गिरधर, मटकी गिराना मेरे गिरधर ll
दाऊ को संग में मत लाना ll, तोहे माखन मिश्री दूँगी
मेरे घर भी आना, ओ कान्हा........

यमुना पे आना मेरे गिरधर, गऊएँ चराना मेरे गिरधर
बाबा को संग में मत लाना ll, तोहे माखन मिश्री दूँगी
मेरे घर भी आना, ओ कान्हा...........

अपलोड करता-अनिल भोपाल बाघीओ वाले
श्रेणी
download bhajan lyrics (963 downloads)