सालासार वाले बाबा

सालासार वाले बाबा  सियाराम जी है तू है दुलारा,
तू सुनेले पुकार बाला जी,

तेरे चरणों में जोट जगा के खीर चूरमा भोग लगा के,
आया मैं दरबार बाला जी तू सुनले पुकार बाला जी,

मेरे बाला भोले बाले डूबी नैया पार लगादे,
तू करदे बेडा पार बाला जी  सुनले पुकार बाला जी,

मेरे बाला दर्श दिखा दे कष्टों को आज मिटा दे,
तू कर उपकार बाला जी तू सुन ने पुकार बाला जी,

तेरा जग में नाम बड़ा है आज दर पे तेरे खड़ा है,
ये सारा संसार बाला जी तू सुनले पुकार बाला जी

download bhajan lyrics (1085 downloads)