हे श्याम आपको मैं कभी न भूलू

हे श्याम आपको मैं कभी न भूलू,
कभी न भूलू कभी न भूलू,

आँखों में हो सूरत तेरी होठो पे तेरा नाम हो,
मेरे तन मन में बस मेरा खाटू वाला श्याम हो,
सांजे सेहर आये श्याम नजर मुझे जब भी पलके खोलू,
हे श्याम मैं आपको कभी न भूलू

मेरे जीवन का तू मालिक मेरा तू संसार है,
तेरे भरोसे तेरे सहारे मेरा ये परिवार है,
हारे का सहारा श्याम हमारा हक़ से मैं बोलू,
हे श्याम मैं आपको कभी न भूलू

हम ने दिल में रखा तुझको तूने रखा पलकों पे,
सौरव मधुकर रहे गए बाबा अब तो तेरे होके,
प्रेम लग्न से इन असुवन से तेरे चरण को धो लू,
हे श्याम मैं आपको कभी न भूलू

download bhajan lyrics (1048 downloads)