दुनिया में सबसे बड़ा सेठ मेरा खाटू वाला है

हारे का सहारा भगतो का रखवाला है,
दुनिया में सबसे बड़ा सेठ मेरा खाटू वाला है,

ये ईशा पूरी कर देता और खाली झोली भर देता,
जो सच्चे मन से जाता है माला माल कर देता,
खाटू धाम जो जाता है वो किस्मत वाला है,
दुनिया में सबसे बड़ा सेठ मेरा खाटू वाला है,

जिसने भी महिमा जानी है वो हो गया पूरण ज्ञानी है,
मेरे बाबा त्याग की मूरत है और सब से बड़ा ये दानी है,
सिर कृष्ण जी ने माँगा शीश ये देने वाला है,
दुनिया में सबसे बड़ा सेठ मेरा खाटू वाला है,

सिर कृष्ण ने वरदान दिन और खुद अपना ही नाम दिया,
नीले घोड़े वाले को इस कलयुग का भगवान किया,
और कोई न साक्शात ये मुरली वाला है,
दुनिया में सबसे बड़ा सेठ मेरा खाटू वाला है,

जब से तेरी पुकार हुई फिर खुशियों की बौछार हुई,
हम बाप और बेटी पे बाबा तेरी किरपा बड़ी अपार हुई,
गाये कवी सिंह भजन लिखे जीवन पुर वाला है,
दुनिया में सबसे बड़ा सेठ मेरा खाटू वाला है,

download bhajan lyrics (891 downloads)