मुझे चढ़ गया श्याम

मुझे चढ़ गया श्याम का रंग रंग,
मुझे चढ़ गया श्याम का रंग,
खाटू वाले श्याम का मीरा के घनश्याम का
मैं तो हो गया मस्त मलंग,
मुझे चढ़ गया श्याम का रंग

इस रंग पे बजरंगी नाचे,
इस रंग पे नरसी थे नाचे,
इनकी भगति देख के दुनिया रह गई दंग,
मुझे चढ़ गया श्याम का रंग

इस रंग पे मीरा थी नाची,
इस रंग पे शबरी थी नाची,
भगति करने का दुनिया को देगी ये ढंग,
मुझे चढ़ गया श्याम का रंग

दुनिया चार दिनों का मेला,
देख के आ खाटू का मेला,
जपले कन्हैया मौज करेगा,
जब सांवरियां संग,
मुझे चढ़ गया श्याम का रंग

download bhajan lyrics (778 downloads)