वादा निभाना मेरे सँवारे

वादा निभाना मेरे सँवारे,
घर में हमारे भी आना सँवारे,

प्रेमी की थाली मैं तू मो झुमाउ गी,
अपने हाथो से मैं तुमको खिलाऊ गी,
प्रेम से खाना मेरे सँवारे,
घर में हमारे भी आना सँवारे,

चन्दन की चौंकी अपने हाथो से सजाउ गी,
मखमल का कपडा मैं उस पर सजाउ गी,
देर लगाना न ओ सँवारे,
घर में हमारे भी आना सँवारे,

बात तुम्हारी देखे परिवार मेरा,
खुशियों से भर जाए घर बार मेरा,
प्रीत निभाना मेरी सँवारे,
घर में हमारे भी आना सँवारे,

download bhajan lyrics (958 downloads)