आ जाना आ जाना मेरे श्याम

आ जाना आ जाना  मेरे श्याम  तु मेरे घर आ जाना
 
जब मेरे श्याम  तु घर मेरे आयेगा ॥
घर मेरे आये तो मैं आंगन  बुहारुं,
बाबा तोरण सजाऊं , तेरे चरण पखारूं, तेरी आरती उतारू,
आ जाना ..........

जब मेरे श्याम  तु घर  मेरे आयेगा ॥
घर मेरे आये  गंगाजल  मंगवाऊं,
तुझे स्नान  कराऊं, नया बागा पहनाऊं, तेरे तिलक लगाऊं,
आ जाना.......

जब मेरे श्याम  तु घर  मेरे आयेगा ॥
घर मेरे आये तुझे माखन खिलाऊं,
मेवा मिश्री खिलाऊं, दुध रबडी खिलाऊं,  तेरा लाड लडाऊं,
आ जाना.......

जब मेरे श्याम  तु घर मेरे आयेगा ॥
घर मेरे आये  तेरी सेज सजाऊं,
तेरे चरण दबाऊं, मीठे भजन सुनाऊं,
तुझे लोरियाँ  सुनाऊं,
आ जाना ........
download bhajan lyrics (888 downloads)