शिरडी ऐसा धाम यहाँ रहते है मेरे बाबा,
मंदिर मस्जिद एक जगह झुकता है जग सारा,
शिरडी ऐसा धाम यहाँ रहते है मेरे बाबा,
बस श्रद्धा सबुरी रखना हर मंजिल मिल जाएगी,
साई की रेहमत होगी तकदीर मिल जाएगी,
शरणागत जो भी हुआ उसका जीवन सवारा,
शिरडी जाके देख जरा रहते है मेरे बाबा,
काशी हो या हो कावा गिरजा चाहे गुरुद्वारा,
धरती और अम्बर में है साई नाम से उजिहारा,
कात्या का भाई है भाईजा का है दुलारा,
शिरडी जाके देख जरा रहते है मेरे बाबा,
ब्रह्मा विष्णु और शंकर साई में सब है समाये,
मेरे बाबा में देखो सब देव है समाये,
कलयुग में गूंजे है साई नाम का नारा,
शिरडी जाके देख जरा रहते है मेरे बाबा,