अरे बाला जी का देखो लगाया रे मेला है महान

अरे बाला जी का देखो लगाया रे मेला है महान,

अरे इन सीता माता संग में है उनके श्री राम,
अरे इम जनक दुलारी संग में से उनके सिया राम,
अरे बाबा ने देखो चरना में ला रहे इनके ध्यान,
अरे बाला जी का देखो लगाया रे मेला है महान,

अरे इम भैरवबाबा संग में है प्रेत बल वाल,
अरे इन सबने देखो बाला जी चरणों में ध्यान,
अरे बाला जी का देखो लगाया रे मेला है महान,

अरे शंकर अवतारी माता अंजना के है लाल,
अरे ये शिव अवतारी माता अंजना के है लाल,
अरे इनकी गधा ने देखो लाल लंगोटा रहे धार,
अरे बाला जी का देखो लगाया रे मेला है महान,

अरे यो राकेश कोशक इतना मुह डोरे गवाए,
बाबा इन्हे भजन न फेरा करदो न इसका बेडा पार,
अरे बाला जी का देखो लगाया रे मेला है महान,  
download bhajan lyrics (931 downloads)