श्याम जैसा देव कोई और नहीं होना

श्याम जैसा देव कोई और नहीं होना,
सज धज के बैठा मंदिर में लगे सोहना सोहना,
श्याम जैसा देव कोई और नहीं होना....

श्याम धनि खाटू वाले का सबपे जादू छाया,
शीश मुकट कानो में कुण्डल रूप तेरा मन भाया,
नजर उतरो कर दे ना कोई इस पे जादू टोना,
श्याम जैसा देव कोई और नहीं होना

इतर की खुशभु में लटके फूलो की लड़ियाँ,
तेरा दर्शन करके आई मेरे जीवन में शुभ घड़ियाँ,
तेरी किरपा से महका मेरे घर का कोना कोना,
श्याम जैसा देव कोई और नहीं होना

जबसे तुम को देखा बाबा मैं तो हुआ तुम्हरा,
भीमसेन राम अवतार का तुम बिन नहीं गुजरा,
और नहीं कुछ भये मुझको तुम बिन श्याम सलोना,
श्याम जैसा देव कोई और नहीं होना

download bhajan lyrics (1042 downloads)