तेरी विनती में होगा दम

तेरी विनती में होगा दम तो साईं आयेगे,
तेरी मैं जब होगी कम तो साईं आयेगे,

जब दुखो ने गेरा डाला जब अपनों ने न सम्बला,
जब टूटे तुमसे नाता जब रूठे तुझसे विधाता,
तब हर ले तेरे गम तो साईं आयेगे,
तेरी मैं जब होगी कम तो साईं आयेगे,

जब मिले न कोई सहारा तुझसे किस्मत ने है मारा,
हिमत जो तेरी टूटी किस्मत जो तुझसे रूठी,
तब बन के तेरा हम दम तो बाबा आयेगे,
तेरी मैं जब होगी कम तो साईं आयेगे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (949 downloads)