चली जा रही है किनारे किनारे

चली जा रही है किनारे किनारे,
मेरी नाव साई जी तेरे सहारे,

ज़ेहन में भी तू है जुबा पे भी तू है,
मेरे सपनो के आशिया में भी तू है,
मेरी धड़कने बस तुझे ही पुकारे,
मेरी नाव साई जी बस तेरे सहारे..

दिया तूने जितना ये तेरा कर्म है,
तेरी किरपा से ही मेरे दम में दम है
मेरी सांसे चलती है तेरे सहारे,
चली जा रही है किनारे किनारे...

तेरा दास हु मैं मैं तेरा भिखारी,
तू मेरा है बाबा मैं तेरा पुजारी,
पड़ा हु शरण में खड़ा तेरे द्वारे,
चली जा रही है किनारे किनारे.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (925 downloads)