राधा कृष्ण नाम की गाथा है

राधा कृष्ण नाम की गाथा है बहुत पुराणी,
जब देव समज न पाए क्या समजे जग के प्राणी,

सादा सी योग माया ने वो प्रेम तत्व उपजाया,
मजबूर प्रेम दीवाना घनश्याम रूप में आया,
जब राधा कृष्ण मिले तो एक बन गई प्रेम कहानी,
जब देव समज न पाए क्या समजे जग के प्राणी,
राधा कृष्ण नाम की गाथा है बहुत पुराणी,

बिन राधा श्याम न मिलते बिन श्याम मिले न राधा,
है भक्ति सार्थक उसकी जिसने दो राम को सादा,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1014 downloads)