मेरी सांसे प्रभु जब तक होगी

मेरी सांसे प्रभु जब तक होगी,
तेरी सेवा तेरी पूजा प्रभु तब तक होगी

तेरी गली में जो जाता नहीं क्या है समज तू आता नहीं,
बनता हमारा नाता नहीं,
अब आया समज तू है कितना सहज मैंने खाटू जाके जाना,
तेरी गलियां मेरी जन्नत होगी ,
तेरी सेवा तेरी पूजा प्रभु तब तक होगी
मेरी सांसे प्रभु जब तक होगी

तेरे भरोसे कश्ती मेरी तुझसे बानी है हस्ती मेरी,
तेरे भजन है मस्ती मेरी,
तू है तो मैं हु ये मैं हु एहि सबसे कहु हर पल करे शुकराना,
ना कोई दूसरी मन्नत होगी,
तेरी सेवा तेरी पूजा प्रभु तब तक होगी
मेरी सांसे प्रभु जब तक होगी

जाता राहु मैं आता राहु तेरी किरपा मैं पाता राहु श्याम कहे मुश्कता रहु,
चाहहु कुछ और न ना मुझे छोड़ना सच कहता है दीवाना,
पूरी क्या ये मेरी हसरत होगी,
तेरी सेवा तेरी पूजा प्रभु तब तक होगी
मेरी सांसे प्रभु जब तक होगी,
download bhajan lyrics (1047 downloads)