खोल दिया भंडार खाटू वाले ने

खोल दिया भंडार खाटू वाले ने ,
कर दियां माला माल खाटू वाले ने,

यु लखदातार कहावे दुनिया माँगन ने आवे ,
भर भर झोली ले जावे गुण श्याम धनी का गावे,
लीले वाले ने कर दियां माला माल खाटू वाले ने,
खोल दिया भंडार खाटू वाले ने ....

ये जो चाहे सो देता और वापिस भी नहीं लेता,
अपने भक्तों की किस्मत अपने हाथो लिख देता,
जग रखवाले ने कर दियां मालामाल खाटू वाले ने,
खोल दिया भंडार खाटू वाले ने ......

कलयुग पे राज करे के है भक्तो के काज करे है,
पप्पू शर्मा भक्तो के सिर पे ताज धरे है,
बंसी वाले ने कर दियां मालामाल खाटू वाले ने.
खोल दिया भंडार खाटू वाले ने
download bhajan lyrics (1027 downloads)