हमने ये ठाना हे श्री श्याम

हमने यह ठाना हे श्री श्याम रिझाना हे
जैसे हो बाबा से रिश्ता बढ़ाना हे
रिश्ता बढाकर सांवरिये को अपना बनाना हे
हमने यह ठाना हे........

जो श्याम प्रभु को प्यारा हा प्यारा
उसका जीवन श्याम ने संवारा
समझा जो,मेने वो, सबको बताना हे
सबको बताकर सांवरिये को अपना बनाना हे
हमने यह ठाना हे........

श्री श्याम जिस पर राजी हा राजी
उसने जीती जीवन की हर बाजी,
समझा जो,मेने वो, सबको बताना हे
सबको बताकर सांवरिये को अपना बनाना हे
हमने यह ठाना हे........

गर बन गए श्याम हमारे हा हमारे
फिर बन जाये बिगड़े कारज सारे,
दिल देके दिलवर को,दिल में बैठाना हे
दिल में बैठाकर नंदू हमको रम जाना हे
हमने यह ठाना हे........

परमेश्वरलाल पारीख

download bhajan lyrics (1080 downloads)