बांटो बांटो आज बधाई

बांटो बांटो आज बधाई शेरावाली घर मे आई,

आई सिंह पे होके सवार ओ मैया कर सोलाह सिंगार ओ मैया
बड़ा ही शुभ दिन आया भक्त  ने तूझे सजाया
तेरा उतसव जो आया ओ मैया हो़,
मिठे माँ को भजन सूनाओ ,प्यारी माँ को लाड सूनाउ,
आई़़.....

पाव मे पायलिया ओड़ के चूनड़ीया,
हाथो में मेहंनदी लगाके ओ मैया ओ़़,
पावन मंगल बेड़ा देखो बाज रही शेहनाई,
आई़़......

सजा दरबार तुमहरा बड़ा सुंदर है नजारा,
लगे भगतो को प्यारा ओ मैया आ,
मैया लाई  माल खजाना देखो लुट रहा है जमाना,
शेर पे.......
download bhajan lyrics (1341 downloads)