हर ख़ुशी मिल गई है मुझे

अब मुझे मिल गया दर तेरा साँवरे,
हर ख़ुशी मिल गई मिल है मुझे,
बंदगी मिल गई है मुझे,

हर घडी बस मुझे प्यार तेरा मिले ,
तेरी किरपा से मेरा गुजरा चले,
रखना हर दम प्रभु पास अपने मुझे,
हर ख़ुशी मिल गई मिल है मुझे,
बंदगी मिल गई है मुझे,

तेरे चरणों की सेवा है जबसे मिली,
मेरे अँध्यारे जीवन में कलियाँ खिली,
साथ अपना रहे कुछ रहे न रहे,
हर ख़ुशी मिल गई मिल है मुझे,
बंदगी मिल गई है मुझे,

मैं दीवाना तेरा नाम तेरा रटू,
शर्मा चौकठ पे तेरी कभी न हटु,
तेरा दर्शन मिला तेरी भक्ति मिली,
हर ख़ुशी मिल गई मिल है मुझे,
बंदगी मिल गई है मुझे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (918 downloads)