तेरे चरणों में जीवन बाबा अर्पण मेरा

ओ संवारे हम है वन्वारे तेरी भगती में झूमे नाचे तन मन मेरा
तेरे चरणों में जीवन बाबा अर्पण मेरा  

जग से जो हारा है तूने ही तारा है
महिमा तुम्हारी है जग से निराली
दुनिया ने माना है मैंने भी जाना है भगतो की नैया तुम ही ने स्मबाली,
करदो भला ऐसा जादू चला
अब तो हो जाए बाबा हम को दर्शन तेरा
तेरे चरणों में जीवन बाबा अर्पण मेरा  

दर पे मैं आई हु कुछ सपने लाइ हु
चरणों में तेरे ही जीवन बिताऊ
श्रधा से भगती से भगती की शक्ति से ओ संवारे मैं तुम को मनाऊ
वरदान दो हम को ज्ञान दो के बन जाए जीवन बाबा गुलशन तेरा
तेरे चरणों में जीवन बाबा अर्पण मेरा  

संतो की वाणी है तू सचा दानी है
रश्मी भी महिमा गाने लगी है
निरमल का साथी है सब का ही माती है
सब को बिसरियां बताने लगा है
भव पार कर हम से प्यार कर
मोह माया का बाबा काटो बंधन मेरा
तेरे चरणों में जीवन बाबा अर्पण मेरा  

श्रेणी
download bhajan lyrics (843 downloads)