प्रभु से मिला है जीवन

प्रभु से मिला है जीवन,प्रभु को कर दे अर्पण,
सब का भला हम करते चले,
हर शिक हो दरा गगन बस उसका कहना माने,
फिर सब कुछ वो ही जाने,
प्रभु से मिला है जीवन......

यहाँ यहाँ कदम कदम पड़ते है,
साथ साथ वो वो चलते है,
कही कुछ गलत न हो जाए इशारे हम को करते है,
अगर करते है अपनी मनमानी बड़े फिर उल्जन,
बस उसका कहना माने फिर सब कुछ वो ही जाने,
प्रभु से मिला है जीवन,प्रभु को कर दे अर्पण

शुभ भावना का कर मंथन महकाये मन जैसे चन्दन,
सुखी रहे सब शांत रहे कर्म करे ऐसे कुंदन,
अगर पाना मन की शांति तो करे प्रभु चिंतन,
बस उसका कहना माने फिर सब कुछ वो ही जाने,
प्रभु से मिला है जीवन,प्रभु को कर दे अर्पण
श्रेणी
download bhajan lyrics (1069 downloads)