बाबा तेरी लाज बचाने आएगा

बाबा तेरी लाज बचाने आएगा,
पूरा रख विश्वाश जीताने आयेगा,
तुझपे अपना प्यार लुटाने आएगा,
बाबा तेरी लाज बचाने आएगा.......

लोग बदल जाये चाहे सारे श्याम नहीं बदलेगा,
आंसू से ही पिगल ता आया आंसू से ही पिगले गा,
कर्ज तेरे आंसू का चुकाने आये गा,
बाबा तेरी लाज बचाने आएगा.........

आज तुझे जो आंख दिखते नजर मिला नहीं पाएंगे,
कोशिश करके भी वो तेरा बुरा नहीं कर पाएंगे,
श्याम तुझे सीने से लगाने आएगा,
बाबा तेरी लाज बचाने आएगा......

इजात के गहने की कीमत सांवरियां ही पहचाने,
अपनी लाज से भड़ कर मोहित भगत की लाज को ये माने,
श्याम तेरे गुलशन को सजाने आएगा,
बाबा तेरी लाज बचाने आएगा.........
download bhajan lyrics (1158 downloads)