दिल पे श्याम लिखा है

दिल पे श्याम लिखा है हर जगह पे श्याम लिख है,
मेरे आँखों में देख कन्हैया आंसू पे श्याम लिखा है

तुझमे है बात कोई दिल है तेरा दीवाना,
तुमको सुना रहा हु मेरे प्रेम का तराना,
कोई पीछे जनम का लेख है किस्मत पे श्याम लिखा है,
दिल पे श्याम लिखा है हर जगह पे श्याम लिख है

वादा करो कन्हियाँ दोगे साथ जनम में,
गुजरे ये ज़िंदगानी कान्हा तेरे भजन में,
मैंने अंसियो की शाही बनाकर तुम को पैगाम लिखा है,
दिल पे श्याम लिखा है हर जगह पे श्याम लिख है

लाखो जनम मिले गे तेरा साथ भी मिलागा,
वनवारी डरना क्या है जब साथ तू चले गा,
मेरी पड़ ले वस्तीयत कान्हा सब तेरे नाम लिखा है,
दिल पे श्याम लिखा है हर जगह पे श्याम लिख है

श्रेणी
download bhajan lyrics (1172 downloads)