घनश्याम जी अंगना में पधारे,
घनश्याम जी लगते है सबको प्यारे
तुम तो सावरिया मेरी आँखों के नूर हो,
हर पल निहारु तुझे मस्ती में चूर हो,
घनश्याम जी अंगना में पधारे,
घनश्याम जी लगते है सबको प्यारे
मुझपे चढ़ा हो बाबा तेरा सरूर हो,
प्यार मिला है हमको तुमसे भरपूर हो,
घनश्याम जी अंगना में पधारे,
घनश्याम जी लगते है सबको प्यारे,
चरण लिपट जाऊ सिर पे तेरा हाथ हो,
विनती पप्पू शर्मा की सपना साकार हो,
घनश्याम जी अंगना में पधारे,
घनश्याम जी लगते है सबको प्यारे