यूँ मुँह ना मोड़ो माँ

यूँ मुँह ना मोड़ो माँ,
सुन लो मेरी पुकार,
आ गया आ गया आ गया वो दवार,
यूँ मुँह ना मोड़ो माँ...

बेगाने हो गए अपने थे जो कभी,
टूटी नहीं फिर भी दिल की मेरे नदी,
तुम तो न रूठो माँ सब से गया मैं हार,
आ गया आ गया आ गया वो दवार,
यूँ मुँह ना मोड़ो माँ...

साखो से तोड़ के मुझको न फेंको,
बस एक दफा तो मेरी और देखो माँ,
यु दिल न तोड़ो माँ लेहरी शरण तुहार,
आ गया आ गया आ गया वो दवार,
यूँ मुँह ना मोड़ो माँ...
download bhajan lyrics (927 downloads)