स्वर्ग से भी ज्यादा प्यारा केड शक्तिधाम है

स्वर्ग से भी ज्यादा प्यारा, केड शक्तिधाम है,
केड शक्तिधाम है, माँ का, केड शक्तिधाम है,
स्वर्ग से भी ज्यादा प्यारा, केड शक्तिधाम है,
मधु के जीने का सहारा, केड शक्तिधाम है

मेरी सांसों में तुम्ही हो, मेरी धड़कन में तुम्हीं,
चीर कलेजा देख हमारा, केड शक्तिधाम है ,
स्वर्ग से भी ज्यादा प्यारा, केड शक्तिधाम है,

सत् की स्वामिनी दादी म्हारी,
कलयुग की अवतारी है,
जहाँ छाया सत् का उजाला, केड शक्तिधाम है
स्वर्ग से भी ज्यादा प्यारा, केड शक्तिधाम है

मुंडल जी संग चारों रानी, केडधाम में आ बसी,
भक्तों को प्यारा जो लागे, केड शक्तिधाम है,
स्वर्ग से भी ज्यादा प्यारा, केड शक्तिधाम है,
download bhajan lyrics (653 downloads)