ज़िंदगी ज़िंदगी तेरे नाम लिख दी ज़िंदगी

ज़िंदगी ज़िंदगी तेरे नाम लिख दी ज़िंदगी,
तुझको चाहा तुझको पूजा तू ही मेरी बँदगी,
ज़िंदगी ज़िंदगी तेरे नाम लिख दी ज़िंदगी,

अब कुछ भी हो अम्बे मैया द्वार न तेरा छोड़ेगे,
जान भी जाये अब चाहे माँ प्यार न तेरा छोड़ेगे,
दुनिया भी अब देख लेगी ये हमारी दिल लगी,
ज़िंदगी ज़िंदगी तेरे नाम लिख दी ज़िंदगी,

तेरे जैसा जग में मैया कोई भी दातार नहीं,
आधी भवानी हे महारानी तुझ बिन ये संसार नहीं,
आके संभालो इस दुनिया को इसमें कैसी अगन लगी
ज़िंदगी ज़िंदगी तेरे नाम लिख दी ज़िंदगी,

भर दो सब का सुख से दामन कोई दुखी न रह पाए,
प्रियंका तेरा नाम सुमार के तेरी महिमा नित गाये,
गांव ववला धमा अशोक ने कह दी अपनी मन लगी,
ज़िंदगी ज़िंदगी तेरे नाम लिख दी ज़िंदगी,
download bhajan lyrics (885 downloads)