आओ मईया जी तुम्हें भोग लगाएँ

आओ, मईया जी तुम्हें, भोग लगाएँ ll
भोग लगाएँ, पहले तुम को* ll
फिर, तेरी जूठन खाएँ,,,
आओ, मईया जी तुम्हें, भोग लगाएँ ll

ह्रदय का दीपक, नैनों की बाती ll
माँ तेरी, ज्योत जगाएँ* ll
आओ, मईया जी तुम्हें, भोग लगाएँ ll

पान सुपारी, ध्वज़ा नारियल ll
पहली, भेंट चढ़ाएँ* ll
आओ, मईया जी तुम्हें, भोग लगाएँ ll

नाक में नथनी, बांहों में चूड़ा ll
माथे, मुकट सजाएँ* ll
आओ, मईया जी तुम्हें, भोग लगाएँ ll

सत रंगी तेरा, चोला लहरिया ll
चुन्नरी, लाल ओढ़ाएँ* ll
आओ, मईया जी तुम्हें, भोग लगाएँ ll

चँदन चौकी, आन विराज़ो ll
सन्मुख, दर्शन पाएँ* ll
आओ, मईया जी तुम्हें, भोग लगाएँ ll

चँचल आँचल, कीजे छाया ll
पाप, ताप मिट जाएँ* ll
आओ, मईया जी तुम्हें, भोग लगाएँ ll
भोग लगाएँ, पहले तुम को* ll
फिर, तेरी जूठन खाएँ,,,
आओ, मईया जी तुम्हें, भोग लगाएँ ll

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
download bhajan lyrics (597 downloads)