आओ मईया जी तुम्हें भोग लगाएँ

आओ, मईया जी तुम्हें, भोग लगाएँ ll
भोग लगाएँ, पहले तुम को ll
फिर, तेरी जूठन खाएँ,,,
आओ, मईया जी तुम्हें, भोग लगाएँ ll

ह्रदय का दीपक, नैनों की बाती ll
माँ तेरी, ज्योत जगाएँ
ll
आओ, मईया जी तुम्हें, भोग लगाएँ ll

पान सुपारी, ध्वज़ा नारियल ll
पहली, भेंट चढ़ाएँ ll
आओ, मईया जी तुम्हें, भोग लगाएँ ll

नाक में नथनी, बांहों में चूड़ा ll
माथे, मुकट सजाएँ
ll
आओ, मईया जी तुम्हें, भोग लगाएँ ll

सत रंगी तेरा, चोला लहरिया ll
चुन्नरी, लाल ओढ़ाएँ ll
आओ, मईया जी तुम्हें, भोग लगाएँ ll

चँदन चौकी, आन विराज़ो ll
सन्मुख, दर्शन पाएँ
ll
आओ, मईया जी तुम्हें, भोग लगाएँ ll

चँचल आँचल, कीजे छाया ll
पाप, ताप मिट जाएँ ll
आओ, मईया जी तुम्हें, भोग लगाएँ ll
भोग लगाएँ, पहले तुम को
ll
फिर, तेरी जूठन खाएँ,,,
आओ, मईया जी तुम्हें, भोग लगाएँ ll

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल

download bhajan lyrics (641 downloads)