झूम जाता है मेरा दिल

झूम जाता है मेरा दिल,
कन्हियाँ तुम को देख कर दिल झूम जाता है,
झूम जाता है मेरा दिल.....

बांकी अदाए चैन चुराये,
तेरी प्यारी बतियाँ मन को लुभाये,
मेरे हम दम तुम हर दम याद आता है,
कन्हियाँ तुम को देख कर दिल झूम जाता है,

कैसा ये रिश्ता तुम्हारा हमारा,
अपना समज के जब भी पुकारा,
चेहरा आँखों के आगे घूम जाता है,
कन्हियाँ तुम को देख कर दिल झूम जाता है,

दीवाना बनाने की कला जानते हो,
दीवाना बना कर ही मानते हो वनवारी दिल तेरे ही गीत गाता है,
कन्हियाँ तुम को देख कर दिल झूम जाता है,
श्रेणी
download bhajan lyrics (1018 downloads)