सर झुका है सर झुकेगा

हर कदम मेरा बड़ेगा सांवरे दर पे तेरे,
सर झुका है सर झुकेगा सांवरे दर पे तेरे ॥

मेरा सब कुछ तू है तेरे बिन मेरा कुछ भी नहीं,
तू जो है तो ज़िंदगी है तू नहीं तो कुछ नहीं,
मेरा मन उपवन खिलेगा सांवरे दर पे तेरे,
सर झुका है सर झुकेगा...

या ख़ुशी हो या हो गम बाँटती तुम संग रहु,
चोट भी खाऊ दयालु मैं किसी से ना कहु,
मेरा हर आंसू गिरे गा सांवरे दर पे तेरे,
सर झुका है सर झुकेगा.....

मेरी जीवन डोर ये बाबा अब तुम्हारे हाथ है,
हर्ष को परवाह नई है जब तुम्हारा साथ है,
मेरा ये जीवन ढले गा सांवरे दर पे तेरे,
सर झुका है सर झुकेगा
श्रेणी
download bhajan lyrics (1173 downloads)