बात बता दे ओ कान्हा

आगे पीछे घूम रहा क्यों बात बता दे ओ कान्हा
टुकर टुकर मुझे देख रहा क्यों साफ बता दे ओ कान्हा रे,

तेरे घर में भंडारे है कान्हा माखन क्यों मांगे है कान्हा
मुझसे माखन मांग रहा क्यों राज बता दे  ओ कान्हा रे,

भले ही तूने कंस को मारा फिर क्यों इतरावे ओ कान्हा
मैं हु गोरी तू है काला मोपे डोरे डाले क्यों कान्हा

जानू तेरी बदमाशी सारी क्यों बात बनावे ओ कान्हा
क्या तू छुपा पे अपने मन  में मुझे आज बता दे ओ कान्हा
श्रेणी
download bhajan lyrics (607 downloads)