चल शिरडी में चल साई नाथ मिलेगे

चल शिरडी में चल साई नाथ मिलेगे,
शिरडी में रखते ही कदम तेरे सारे कष्ट मिटेंगे,
चल शिरडी में चल साई नाथ मिलेगे,

बोर बये तू मंदिर जाना श्री साई के दर्शन को,
साई धाम की चढ़ते सीधी चैन मिले मेरे मन को,
साई की पहली झलक मिलते ही खुशियों के फूल खिले है,
चल शिरडी में चल साई नाथ मिलेगे,

गा कर आरती साई की मिटादे सारे अँधेरे तेरे,
श्री साई जब असनान करेगे धूल जाये गे पाप तेरे,
वस्त्र पहन जब मुकत वो पहनें तेरे भाग जगे गे,
चल शिरडी में चल साई नाथ मिलेगे,

बाबा की समादि पर तू बस दो फूल चढ़ा देना,
माथा टेक समादि  पर तू अपना हाल सुना देना,
साई बाबा अंतर यामी,
चल शिरडी में चल साई नाथ मिलेगे,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1068 downloads)