साची गल सुनी है साईं सुल्तानी है मेरा

साची गल सुनी है साईं सुल्तानी है मेरा,
चाहे कोई कुछ भी बोले साईं भगवान है मेरा,

सारी दुनिया छोड़ के मैंने तुझको पाया,
तूने भटके हुए को साईं दर पे भुलाया,
कभी नही भूलू गा न भूलू गा साईं एहसान है तेरा,
चाहे कोई कुछ भी बोले साईं भगवान है मेरा,

दुनिया मुझको जाने तेरे नाम से ही पहचाने,
चाहे बने कहानी या बन जाये अफसाने,
साईं मेरा दाता है येही रहमान है मेरा,
चाहे कोई कुछ भी बोले साईं भगवान है मेरा,

सर आँखों पे बिठाओ तेरे घर में जो भी आये,
साईं येही बोले बाबा येही बोले,
ये तो मेहमान है मेरा,
चाहे कोई कुछ भी बोले साईं भगवान है मेरा,
श्रेणी
download bhajan lyrics (831 downloads)