सांवरियां थारा कसके पकड़ लिया पाँव

सांवरियां थारा कसके पकड़ लिया पाँव,
छुड़ाया भी न छोड़ागा न माहरा श्याम ॥

सांवरियां महारे सिर पे रख दीजियो हाथ,
हटाया भी न हटने न देंगा महारा श्याम,

सांवरियां महरो रोम रोम थारे नाम,
मिटाया भी न मिट ने देंगा महारा श्याम,

सांवरियां थारे पवन पे किरपा राख,
दिन रात थाने भजन सुनाशा महारा श्याम,

सांवरियां थारा कसके पकड़ लिया पाँव,
छुड़ाया भी न छोड़ागा न माहरा श्याम,
श्रेणी
download bhajan lyrics (1421 downloads)