में जानू मेरा साईं जाने

ओ बेखबर तुझे क्या पता मेरे साई ने मुझे क्या दिया,
मैं जानू मेरा साई जाने,

साई ने दी है मुझको ऐसी निशानी,
दुनिया ये  कहती है मुझको दीवानी,
मेरा तो सब साई है,
दुनिया से क्या मुझे वास्ता,
मैं जानू मेरा साईं जाने,

सोइ थी किस्मत मेरी तुमने जगा दी,
साई ने देखो मेरी बिगड़ी बना दी,
हैरान है सब देख कर ये क्या हुआ कैसे हुआ,
मैं जानू मेरा साई जाने,

साई ने जब भी मुझको शिरडी भुलाया,
दुनिया की मुश्किलों से मैं जा न पाया,
इस से क्या मतलब तुम्हे वो दे मुझे जो भी सजा,
मैं जानू मेरा साई जाने,...
श्रेणी
download bhajan lyrics (838 downloads)