साई बाबा के द्वारे लो हम भी आ गये

साई के द्वारे आये हम भी आये लो आये,
साई बाबा के द्वारे लो हम भी आ गये,

अपनी झोली सब ने फैलाई,
सुन ले बाबा इनकी दुहाई,
तेरे नाम का लंगर खाये हम भी बाबा यु आते जाये,
साई बाबा के द्वारे लो हम भी आ गये,

बारिश आंधी हमे डराये,साई दीवाना न गबराये,
सब ये चाहे हमसर गाये सारी संगती आती जाये,
साई बाबा के द्वारे लो हम भी आ गये,
श्रेणी
download bhajan lyrics (767 downloads)