जबसे लगन श्याम से लागी

जबसे लगन श्याम से लागी मजा जीने का आया है,
ये नशा न उतरे मुझपे ऐसा जादू छाया है,
जबसे लगन श्याम से लागी.....

श्याम नाम की मस्ती ऐसी पल पल बढ़ती जाये,
जितनी पी लू उतनी ही आँखों में चढ़ती जाये,
श्याम धनि ने मुझपे ऐसा प्यार लुटाया है,
जबसे लगन श्याम से लागी ....

अरे ऐसा नशा चढ़ा है मुझे बाकि नशे है फ़िके,
ये दुनिया वाले पीते है पीने के गलत तरीके,
श्याम नाम का प्याला पी ले,
श्याम ना का प्याला तो मेरे मन भाया है,
जबसे लगन श्याम से लागी ......

खुटीतान के सोता हु जब श्याम मेरा है सागे,
श्याम के पीछे चलता हु ये चलता आगे आगे,
हर मुश्किल में इसने मेरा साथ निभाया है,
जबसे लगन श्याम से लागी....
श्रेणी
download bhajan lyrics (1031 downloads)