करदे दया करदे दया,
मेरी अरदास सुन के अब तो श्याम करदे दया,
बहुत हो गया दुःख साहा भी ना जाये मजबूर हो के अब जिया भी नहीं जाये,
ओ मेरी आँखों के आंसू कहते श्याम करदे दया करदे दया,
कैसे चले गा गुजरा हमारा,
पीछे पड़ा है मेरे संसार सारा,
ओ मेरी थाम ले कलाई अब तो श्याम,
करदे दया करदे दया,
दया के हो सागर तुम तो करुणा करण हो,
मोहित के मुरली वाले तुम ही जीवन हो,
ओ मेरी बिगड़ी बना दे अब तो श्याम,
करदे दया करदे दया,