करदे दया करदे दया

करदे दया करदे दया,
मेरी अरदास सुन के अब तो श्याम करदे दया,

बहुत हो गया दुःख साहा भी ना जाये मजबूर हो के अब जिया भी नहीं जाये,
ओ मेरी आँखों के आंसू कहते श्याम करदे दया करदे दया,

कैसे चले गा गुजरा हमारा,
पीछे पड़ा है मेरे संसार सारा,
ओ मेरी थाम ले कलाई अब तो श्याम,
करदे दया करदे दया,

दया के हो सागर तुम तो करुणा करण हो,
मोहित के मुरली वाले तुम ही जीवन हो,
ओ मेरी बिगड़ी बना दे अब तो श्याम,
करदे दया करदे दया,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1068 downloads)