प्यारा प्यारा मुखड़ा गज़ब शृंगार

प्यारा प्यारा मुखड़ा गज़ब शृंगार,
सोहना सा लागे लखदातार,

मोर मुकत माथे चन्दन टीका,
गले में सोहे फूलो का हार,
प्यारा प्यारा मुखड़ा गज़ब शृंगार,
सोहना सा लागे लखदातार

कजरारे नैना नैनो में काजररा,
घ्याल करती कजले की धार,
प्यारा प्यारा मुखड़ा गज़ब शृंगार,
सोहना सा लागे लखदातार,

धीर घुमेर बाबा पहने बागा,
लाल गुलाभी रंग चटकार,
प्यारा प्यारा मुखड़ा गज़ब शृंगार,
सोहना सा लागे लखदातार

होठो पे मुरली मीठी मुस्कान,
कुंदन जाए तोपे बली बलीहार,
प्यारा प्यारा मुखड़ा गज़ब शृंगार,
सोहना सा लागे लखदातार

download bhajan lyrics (1159 downloads)