शिव जी ने कहा आना बारात तुम सजाना,
भूतो जरा बतलाना पहले खाना खाओ गे या दम लगाओ गे,
जाना तुम्हे इनकी नगरियां,
जयदा पियो गे तो भूलो डगरियाँ,
भूले नहीं सारी उमरियाँ,
व्याहना है गोरा रानी को भोले की उस दीवानी को,
ओ मोटू लड्डू न चुराना,
बड़े दांत न दिखलाना,
भूतो जरा बतलाना पहले खाना खाओ गे या दम लगाओ गे,
अंधे चले लंग डे चले कोई सिर गंजा,
किसका मुँह टेड़ा मेडा आँख का कंजा,
कोई बिलकुल भूखा नंगा,
बाराती सारे निराले है,
आधे गोर आधे काले है,
गंजे को सब बचाना कोई टोटा न लगाना
भूतो जरा बतलाना पहले खाना खाओ गे या दम लगाओ गे,
लूले तू लंगड़े के साथ चले गा,
हसी आये गी ना कोई हसे गा,
कोई पीछे न कोई साथ रहे गा,
भोले के सारे दीवाने है,
ओगड़ दानी बोले भाले है,
हकले ने गाया गाना बेहरा हुआ दीवाना,
भूतो जरा बतलाना पहले खाना खाओ गे या दम लगाओ गे,