आओ आ जाओ भोले नाथ,
तेरे ख्यालो में खोया रहु मैं,
जागु दिन और रात आयो भोले नाथ...
हे शिव शंकर हे प्रलय यंकर हे जग के रखवाले,
तेरे बिना मेरी कौन सुने गा,
दर दे दिल की बात,
आओ आ जाओ भोले नाथ
मन पंक्षी बे चैन दर्श बिन अब तो दर्श दिखाओ,
अखियां ऐसे बरस रही है सावन की बरसात,
आओ आ जाओ भोले नाथ...
विष पीये खुद अमृत बांटे तुम सा कोई ना दानी,
रामा दया की बिक्शा मांगे रखदो सिर पे हाथ,
आओ आ जाओ भोले नाथ