भक्तो जपो तुम रात दिन

भक्तो जपो तुम रात दिन ॐ नमः शिवाय,

शिव को बनाना चाहू जो अपना,
तो इस मंतर को हरदम जपना,
जपना न तुम रुद्राक्ष बिन  ॐ नमः शिवाय,
भक्तो जपो तुम रात दिन......

शिव में अपना ध्यान लगाना,
माया में तुम उल्जन न जाना,
जपना कभी न ध्यान बिन ॐ नमः शिवाय,
भक्तो जपो तुम रात दिन......

जाप किये जो भक्ति पाए,
शिव से अगणीत शक्ति पाए,
खुशियों की लाये दीप दिन,
ॐ नमः शिवाय,
भक्तो जपो तुम रात दिन......
श्रेणी
download bhajan lyrics (870 downloads)