साई साई जपले बंदे साई तुझे बचाये गा

दुःख संकट से मुकति मिले गी जनम सफल हो जाये गा,
साई साई जपले बंदे साई तुझे बचाये गा,

सांसो की माला पे रटले तू शिरडी वाले का नाम,
व्याकुल मन को चैन मिले गा आएगा तुझको आराम,
कोई बला कोई आपत्ति तेरे नजदीक ना आये गई,
साई नाम की रट तुझे हर दुःख से तुझे बचाये गी,
साथ तेरे मैं रहु सदा तू जब जब ध्यान लगाए गा,
साई साई जपले बंदे साई तुझे बचाये गा,

कदम कदम पे उसको सहरा देंगे शिरडी के बाबा,
सामने उसके कभी ना आ पा ये गी कोई दुविद्या,
रोशनी खुशभु फूल काली साई के कदम को चूमे गी,
ख़ुशी के मारे सांगत भी साई के भजन में झूमे गी,
साई पालकी जो अपने कंधे पर उठा के जाएगा,
साई साई जपले बंदे साई तुझे बचाये गा,

ना कोई पहचान स्का साई ऐसा भोला भला है,
कोई कहे आल्हा का बंदा कोई कहे नन्द का लाला है,
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सुन ले सबक साई का है राम रहीम का नाता है,
रिश्ता भाई भाई का है,
अब तो बंदे तोबा कर मुँह उसको कैसे दिखाए गा,
साई साई जपले बंदे साई तुझे बचाये गा,

श्रेणी
download bhajan lyrics (913 downloads)