मुझे प्यार से देखो तुम

मुझे प्यार से देखो तुम ,मै दास तुम्हारा हूँ,
चरणो मे जगह देदो,मै वक़्त का मारा हूँ,

इस स्वार्थ की दुनिया मे दर दर भटक रहा,
सुख दुःख  की लहरों में सागर में भटक रहा,
मुझे प्यार से देखो तुम ,मै दास तुम्हारा हूँ………

मेरे मन के मंदिर में ,बस तेरी मूरत है,
मेरे नेनो में मोहन, तेरी सांवरी सूरत है,
मुझे प्यार से देखो तुम ,मै दास तुम्हारा हूँ………

तेरे पाने की धुन में, मै सब कुछ भूल गया,
मृत्यु से विमुख हुआ जीवन निर्मल हुआ,
तुम मेरे हो ना हो, मै तो सिर्फ तुम्हारा हूँ,
मुझे प्यार से देखो तुम ,मै दास तुम्हारा हूँ………
श्रेणी
download bhajan lyrics (950 downloads)