बम बम भोले मन जब बोले

बम बम भोले मन जब बोले गा ले भगता मस्ती में,

पंच तत की सबकी काया,
शिव नाम की है सब माया,
बम बम भोले मन जब बोले गा ले भगता मस्ती में,

गले लपटे है जो नाग की माला,
भजने भगता नाम निराला,
बम बम भोले मन जब बोले गा ले भगता मस्ती में,

श्रिष्टि के सब सार को जाने गंगाधर की महिमा को जाने,
बम बम भोले मन जब बोले गा ले भगता मस्ती में,
हे बर्फानी जय बर्फानी कासी नगरी बड़ी सुहानी,
बम बम भोले मन जब बोले गा ले भगता मस्ती में,

जन्म जन्म के शिव रखवाले जाने दुनिया डमरू वाले,
बम बम भोले मन जब बोले गा ले भगता मस्ती में,

भोले बाबा बड़े दयालु मनसा पुराण करते किरपालु,
बम बम भोले मन जब बोले गा ले भगता मस्ती में,
श्रेणी
download bhajan lyrics (996 downloads)