सांवरिया आ जाओ

सावरिया आ जाओ, थे बेगा आ जाओ
मेरी अंखिया तरस रही, अब ओर न तड़पाओ

दुनिया वालों का क्या, ये तो बेगाने है
धन दौलत के साथी, वरना अनजाने है
दिल रो रो पुकारे तुजे अब ओर न तड़पाओ
सावरिया आ जाओ

मेरी आखियो में पानी है ,छोटी सी कहानी है
लूट रही है लाज मेरी ,बाबा तुजे बचानी है
मेरी लाज बचा जाओ ,बाबा मुजे हसा जाओ
सावरिया आ जाओ

जग से नही हारा मैं,अपनो से हारा हु
चमकुगा एक दिन मैं ,तेरा ही सितारा हु
गोपाल कहे तुमसे, मेरे दिल मे बस जाओ
सावरिया आ जाओ,

Gopal Goyanka
श्रेणी
download bhajan lyrics (791 downloads)