सांवरियां दिल में हल चल मचाये गयो री

भाये गयो भाये गयो री,
सांवरियां दिल में हल चल मचाये गयो री,
भाये गयो भाये गयो री....

जब मैं जाऊ पनियाँ भरण को,
मटकियां फोड़ गिराए गयो री,
सांवरियां दिल में हल चल मचाये गयो री,

जब मैं जाऊ होली खेलन को,
मुख पे गुलाल सखी लगाए गयो री,
सांवरियां दिल में हल चल मचाये गयो री,

जात रही अपने रास्ता में,
नैनो से नैना मिलाये गयो री,
सांवरियां दिल में हल चल मचाये गयो री,

चन्दर सखी वनवारी वनवारी होये गई,
गरवा गरवा लगाए गाइयो री,
सांवरियां दिल में हल चल मचाये गयो री,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1009 downloads)