आया सावन का मेला आया भोले का मेला

आया सावन का मेला आया भोले का मेला,
पी पी भोले जी भूटी चले है भोले के चेला,
आया सावन का मेला आया भोले का मेला,

बम बम बोले की बोल के सब नाच रहे दिल खोल के,
भोले की धुन में मस्त है सब जग की चिंता छोड़ के,
दी जे लेके आया है कोई लाया हो ठेला.
आया सावन का मेला आया भोले का मेला,

कोई लाया चूरमा भोले को कोई रवड़ी लेके आया ऋ,
कोई लाया पकोड़ी भांग की कोई भांग छान के लाया ऋ,
सबका स्वाद चखेगा भोला शंकर अलबेला,
आया सावन का मेला आया भोले का मेला,

काशी देवधर केदार में जलवा शिव का हरिदवार में,
बम बम बोले की हो रही पूरी ही संसार में,
जिस और ही देखु दिख रहा बम भोले का रेला,
आया सावन का मेला आया भोले का मेला,
श्रेणी
download bhajan lyrics (1001 downloads)