प्रेम के धागे टूटे ना

किस्मत से धागे बंधे सांवरे को भाये हो तुम,
बाबा ने डोर खींची चौखठ पे आये हो तुम,
भक्ति के प्रेम रस की गगरियाँ फूटे न,
सांवरे सलोना का साथ कभी छूटे ना,
प्रेम के धागे टूटे ना....

सच्ची हो तेरी लग्न बाबा की प्रीत मिले गी,
हारे गा न तू कभी पग पग में जीत मिले गी,
प्रेमियों से जन्म जन्म श्याम कभी रूठे ना,
सांवरे सलोना का साथ कभी छूटे ना,
प्रेम के धागे टूटे ना....

बाबा की ऐसी दया भक्तो को आनंद है,
चोखानी मस्त वही जो सेवा का पा बांध है,
खाटू की मस्तियो को कौन है जो लुटे न,
सांवरे सलोना का साथ कभी छूटे ना,
प्रेम के धागे टूटे ना....
download bhajan lyrics (884 downloads)