हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा

बाबा श्याम की महिमा न्यारी न्यारा है नजारा,
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा,

सारे जहां से हार के जब कोई श्याम के दर पे आता है,
दुनिया की सारी खुशिया वो श्याम के दर से पाता है,
पल भर में भरते झोली बाबा करते नही किनारा
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा,

महाभारत में श्याम बाबा ने गजब का खेल दिखाया था,
पेड़ के सारे पते भेदे इक ही बाण चलाया था
करू सहायता उसकी जो भी रन में हारा
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा,

मिले दूध वाले को दूध याहा पूत वाले को पूत जी
रासन कार्ड ना आधार ना कोई देना पड़े साबुत जी
वो जो चाहे सो मिल जाता है एसा श्याम हमारा
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा,

सोहना मुखड़ा चाँद सा टुकड़ा
महिमा इस की गाये जाओ
सुबह शाम सब करो आरती जय जय कार बुलाये जाओ
खाटू वाले की कहानी सची सचा है गवारा
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा,

download bhajan lyrics (724 downloads)